image

कानपुर घटनास्थल पर जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रोका, हुई झड़प

डीके श्रीवास्तव

आगरा । कानपुर की अमानवीय और मानवता को हिला देने वाली घटना का जायजा लेने, वास्तविकता का पता लगाने व पीड़ित परिवार का दुख साझा करने कानपुर जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन द्वारा और उन्नाव में ही गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार तक मिलने नहीं देने की राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, पूर्व ब्रज क्षेत्र महासचिव डॉ रुपेश चौधरी, प्रवीण माहौर, भूदेव प्रधान, डॉ खेम सिंह राजपूत आदि ने कहा है कि प्रदेश में बिल्कुल तानाशाही है कानपुर की बुलडोजर घटना संपूर्ण मानवीयता और संविधान को हिला देने वाली है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री रामा शीष राय( पूर्व विधायक) राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधि मंडल को उन्नाव पर ही प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लेना लोकतंत्र की हत्या है और सरकार सच्चाई को छुपाना चाहती है राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने कहा है कि जिन लोगों की दीपिका पादुकोण के कपड़ों से भावनाएं आहत हो रही थीं एक गरीब ब्राह्मण परिवार द्वारा बुलडोजर के डर से स्वयं को जला कर खत्म कर लेने से शोक संवेदना के दो शब्द नहीं निकल रहे हैं।इससे सरकार के इंसानियत विरोधी चेहरे को उजागर होता है राष्ट्रीय लोकदल नेताओं ने कहा है कि सरकार को पीड़ित परिवार की मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए राष्ट्रीय लोकदल उनका समर्थन करता है।

Post Views : 310

यह भी पढ़ें

Breaking News!!