image

भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा को जिताने का बाल्मीकि समाज ने लिया संकल्प, सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया आशीर्वाद

डीके श्रीवास्तव

आगरा। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा के समर्थन में बालवीर समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय अवध बैंकट हॉल संजय पैलेस पहुंचकर आशीर्वाद दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में आयोजित महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित बैठक में बाल्मिक समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जिताने का एक स्वर में संकल्प लिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष  हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, अरुण पाराशर,   सहित बाल्मिक समाज के प्रबुद्ध जनों का बड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल बाल्मिक  ने कहा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा समाज को सम्मान देने का काम किया है । बाल्मिक समाज का एक-एक मतदाता भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोट बैंक है हम एकजुट होकर महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण पाराशर ने सभी आए हुए प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा चुनाव की घड़ी में जाति धर्म और संप्रदाय भूलकर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है। इस मौके पर भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बाल्मिक समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी में बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ काम हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में विजय श्री के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग और समर्थन जरूरी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश, महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा, बाल्मिक समाज के नेता कमल बाल्मिक, बाल्मिक महापंचायत के  चौधरी झिल्लोराम सरपंच, चौधरी बल्लू प्रसाद खजांची, चौधरी लाल सिंह, हरी बाबू बाल्मिक, जतो गुरु, मयंक गुलजार, आकाश पारस, सोनू चौधरी, नीरज गुलजार, सफाई कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी, चौधरी राकेश सिंह बाल्मिक,व्यापारी नेता टी एन अग्रवाल,  हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, सहित बड़ी संख्या में बाल्मिक समाज के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Views : 754

यह भी पढ़ें

Breaking News!!