image

सीबीएसई में अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर किया गया सम्मानित

डीके श्रीवास्तव

हाथरस आज N. L. Senior Secondary School में बोर्ड में सफल हुए सभी बच्चों का सम्मान करके उन्हें तिलक लगाकर मुँह मीठा कराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बाँबी उपाध्याय, प्रधानाचार्य अंजलि वशिष्ठ ने बच्चों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी । सभी विद्यार्थी ने अपने शिक्षकों को सफलता का श्रेय देते हुए सभी अध्यापक वंदना शर्मा, पवन वशिष्ठ, अशोक शर्मा, अंजुल गुप्ता और लोकेश अग्रवाल को धन्यवाद प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों ने विद्यालय को शुभकामनाऐं देते हुए बच्चों की सफलता का पूरा श्रेय शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य को देते हुए प्रबंधक बौबी उपाध्याय को धन्यवाद दिया। पायल दीक्षित ने 95.5% प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। पाँच साल से विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी न तो फेल हुआ है और ना ही किसी बच्चे की कम्पार्टमेंन्ट आयी है इस बार भी विद्यालय का परिणाम 100% रहा है। विद्यालय के Top 10 विद्यार्थीयों को मेडल पहनाकर सम्मान किया। सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्य अंजलि वशिष्ठ ने आगामी बोर्ड रिजल्ट (2023-2024) को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अभी से कार्य योजना शुरू कर दी है।

विद्यालय प्रबंधक बाँबी उपाध्याय ने बताया की बच्चों के लग्न एवं मेहनत के कारण सफलता हासिल की है। हमें इस सफलता पर बहुत खुशी हैं। मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें। मैं कामना करता हूँ कि आप सभी अगली परीक्षा में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करें।

Post Views : 369

यह भी पढ़ें

Breaking News!!