image

टीम कोई भूखा ना सोए द्वारा शुरू हुई आओ पेड़ लगाएं की मुहिम

डीके श्रीवास्तव

आगरा आओ पेड़ लगाएं मुहिम के अंतर्गत, आज भोले बाबा की परिक्रमा के शुभ अवसर पर टीम कोई भूखा ना सोए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिकरवार और वरिष्ठ समाजसेवी आस्था जी ने कई जगह पर वृक्षारोपण किया और 11 पौधे लगाए,वरिष्ठ समाजसेवी आस्था सिंह ने कहा आने वाली पीढ़ी को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करना होगा तभी हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा कर पाएंगे, पर्यावरण संरक्षण हेतु ऐसे कार्य समाज में समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे ऑक्सीजन सभी को भरपूर मात्रा में मिले, बच्चों ने भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

ज्ञानेंद्र सिकरवार ने बताया

आजकल लोग अपने स्वार्थ और लालच के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर, पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। पेड़ काटने की वजह से न सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग की समस्या अब विकराल रुप धारण करती जा रही है। अगर पेड़ों को नहीं बचाया गया तो हर तरफ हाहाकार मच जाएगा और मनुष्य और जीव-जंतु सभी का आस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए।

इस पुनीत कार्य में मौजूद रहे समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिकरवार,नगेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी आस्था सिंह, छाया सिकरवार, कप्तान राजपूत, स्वेता चंदेल, रानू निगम, नीलम सिंह, परी,पीहू, दीपक सिंह

Post Views : 469

यह भी पढ़ें

Breaking News!!