image

खंदौली ब्लॉक प्रमुख द्वारा किए औचक निरीक्षण मे पंचायत सचिवालय मिला बंद, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी आगरा को लिखा पत्र

आगरा

आगरा। विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत नहर्रा मे शुक्रवार को ग्राम जन चौपाल का आयोजन किया जाना था परंतु ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किए औचक निरीक्षण मे पंचायत सचिवालय बंद पाया गया और सभी अधिकारी कर्मचारी गैर हाजिर थे,जिसमे नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी,ग्राम सचिव, लेखपाल, राशन डीलर, आगनवाड़ी, आशा, एएनएम, को उपस्थित रहना था परंतु मौके से ये सभी नदारद रहे ,ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के गांवों को मुख्य धारा में लाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं और गांवों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं, जिसका असर आज धरातल पर दिखाई दे रहा है ग्राम चौपाल इसी श्रृंखला का एक हिस्सा है, यह प्रत्येक शुक्रवार पंचायत घर पर आयोजित की जा रही है जिसमे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाना है , परंतु अधिकारियों के गैरहाजिर होने के कारण ग्रामीणों की किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ ,ब्लॉक प्रमुख द्वारा ग्राम जन चौपाल के दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों द्वारा सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा, उन्होंने बताया इस संबंध मे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

नोडल अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी आगरा

ग्राम पंचायत सचिव 
श्री रूपेंद्र सिंह

लेखपाल ग्राम पंचायत नहर्रा

समस्त राशन डीलर

समस्त आगनवाड़ी

समस्त आशा

अनुपस्थित थे।

Post Views : 265

यह भी पढ़ें

Breaking News!!