image

लव जेहाद में हिन्दू युवती को फंसाने वाले आरोपी जफर अली को पुलिस ने भेजा जेल, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

डीके श्रीवास्तव

आगरा।  जफर अली निवासी शाहगंज दयालनगर ने रजनी वर्मा बदला हुआ नाम अंजना लोहामंडी को सन दो हज़ार सत्रह में  अपनी पहचान अपना धर्म नाम छिपाकर अपना नाम राहुल  गुप्ता रखकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहख है
हिंदू होने का प्रदर्शन करते हुए जफर अली अंजना को मंदिरों में घुमता रहा विश्वास दिलाने के लिए अपने माथे पर तिलक चंदन हाथ में कलावा बाधकर रखता है फिर अंजली को विश्वास में लेकर पांच लाख दस हजार रुपए ले लिए जब तक जफर अली के द्वारा लव जेहाद की आड़ में दुष्कर्म कर चुका था दिनांक 19/7/2023 को अंजली वर्मा ने अखंड भारत हिन्दू संस्थान के कैम्प कार्यालय शाहगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर से सम्पर्क  साधा तथा  संगठन से  मानवीय आधार पर मदद करने के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र देकर हुए जफर के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की अपील की पीड़ित अंजली वर्मा की शिकायत को अखंड भारत हिन्दू संस्थान संगठन ने बेहद गंभीरता पूर्वक  लिया
तत्काल संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन तथा निर्देश पर  अर्जुन ग्रिज प्रदेश अध्यक्ष तथा पूनम राठौर अध्यक्ष महानगर महिला मंच के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहगंज से भेंट कर  पीड़ित के साथ मिलकर  जफर अली के खिलाफ तहरीर दिलवाई पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करी मामला लव जेहाद तथा आर्थिक धोखा धडी में धारा 376/406/506 धाराओं में मुकदमा नवंर 327/23 दर्ज कर  क्रमशः जफर अली जफर की बहिन रानो भाई शाहिद भाई कंजेय मां मुन्नी जफर की पत्नी बंटी के खिलाफ मुकदमा लिखा जफर अली की तत्काल गिरफ्तार कर शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं गोपाल सिंह चाहर ने पुलिस आयुक्त महोदय आगरा से कहा मुकदमा दर्ज होने तथा जफर की गिरफ्तारी से क्षुब्द कुछ मुस्लिम समाज के अवांछनीय तत्वों के द्वारा पीड़िता अंजली वर्मा को डरा धमकाकर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है
लेडी लाईन मेडिकल रिपोर्ट से सम्बंधित डा ने पीड़िता का मैडिकल नहीं किया गुमराह कर डरा धमकाकर वापस कर दिया अखंड भारत हिन्दू संस्थान संगठन का महिला डाक्टर पर स्पष्ट आरोप है विपक्षी गणों से आर्थिक रूप से सांठगांठ कर मेडिकल नहीं किया तथा मुकदमे को कमजोर करने का काम किया जिसकी शिकायत तथा प्रदर्शन तथा शीघ्र सी एम ओ आगरा के समक्ष करते हुए
मुख्य मंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत की जायेगी
पुलिस अंजली वर्मा की सुरक्षा करें थाना प्रभारी शाहगंज से मुलाकात करने वाले प्रति विधिमंडल में बबीता शर्मा महिला महामंत्री विमला बघेल उपाध्यक्ष  काजल चौहान रेखा भदौरिया कंचन चौहान दिनेश लाल यादव हीरा लाल अंडेवाले हुक्म सिंह पकंज राजौरिया अनिल पचौरी मुलायम सिंह मनोज शर्मा किशन पहलवान करन ग्रिज भोला बघेल प्रमुख रूप से रहे

Post Views : 270

यह भी पढ़ें

Breaking News!!