image

भाजपा नेताओ को नहीं दिखती खंदौली की जनता की परेशानी, दुर्घटना को दावत दे रहें जानलेवा गड्ढे, टोल प्रभारी टोल वसूलने में मस्त

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। यूपी सरकार की तरफ से दावा किया गया था, कि प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान के तहत 99 फीसदी से ज्यादा गड्ढों को भरा गया है। जबकि अभी तक वर्षो से एक ही जगह से सड़कों पर गड्ढों की तस्वीरें इंडिया समाचार 24 के पास लगातार आ रही हैं। मामला आगरा अलीगढ हाइवे खंदौली पर मलूपुर मार्ग के पास भाजपा नेता विजेंद्र सिंह माहौर उर्फ पप्पू कोरिया के आवास के ठीक सामने का है, यहाँ जलभराव के कारण गड्डे इतने गहरे हो चुके है की हरपल यहाँ वाहन कर्मी चोटिल होता रहता है। वाहन पलटते रहते है फिर घंटो तक लगता है जाम लेकिन क्षेत्र में रह रहे भाजपा नेताओ ने इस पर आँखे मूँद ली है

अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण अभी भी सड़क के किनारे गड्ढे बने हुए हैं लिहाजा सरकार के निर्देशों का असर जिम्मेदारों पर कुछ खास नजर नहीं आया यही वजह है कि अभी भी यह लोग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं। टोल प्रभारी को भी लोगों ने कई बार अवगत करा दिया है लेकिन उनको किसी की जान की परवाह नहीं है टोल प्रभारी टोल वसूलने में मस्त

ऐसा नहीं है कि इस सड़क से भाजपा के नेता नहीं निकलते, मंत्री से लेकर विधायक, ब्लॉक प्रमुख,आये दिन यहाँ से निकलते रहते है, अभी हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे इंटर चेंज पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आगमन हुआ पर शायद लग्गजरी वाहन होने के कारण उनको ये गड्डे महसूस नहीं हुए सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओ की हो रही किर- किर अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हो सकता है बड़ा हादशा।

Post Views : 302

यह भी पढ़ें

Breaking News!!