image

सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 का पहला चरण शुरू, डीआईओ ने किया शुभारंभ, बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं

डीके श्रीवास्तव

आगरा। जनपद में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत हुई। बोदला रोड स्थित शिव वाटिका मैरिज होम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन और राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉ. नंदिनी गुप्ता ने आयोजित आईएमआई 5.0 सत्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। । इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. चंद्रशेखर द्वारा टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सहयोगात्मक दिशा निर्देश दिए गए। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूटी गर्भवती और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इंद्र धनुष-5.0 के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए अपने घर के और आसपास के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को नजदीकी सत्र स्थल पर ले जाकर 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं । 
 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन (डीआईओ) ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दौरान शून्य से पांच साल तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को  प्रतिरक्षित करने के लिए 2036 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं l उन्होंने बताया कि आईएमआई 5.0 के तहत आयोजित सभी सत्र स्थल पर सभी वैक्सीन, एमसीपी कार्ड, लॉजिस्टिक, आयरन, कैल्शियम, पेरासिटामोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैँ। आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा छूटे हुए बच्चे और गर्भवती की ड्यू लिस्ट भी टीकाकरण सत्र पर रखी गई है, जिससे छूटे हुए परिवारों के बच्चों को समझा कर टीकाकरण कराया जा सके l

लोहामंडी द्वितीय की रहने वाली काजल बताती है – “मैंने अपने बच्चे को बुखार आने की वजह से टीकाकरण नहीं कराया था, जिससे मेरा बच्चा किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त रहता था, लेकिन एमओआईसी डॉ. सुमन श्रीवास्तव और आशा कार्यकर्ता द्वारा समझाए जाने पर मैं अब अपने बच्चे को समय से टीका लगवाती हूं। मेरा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है l”


इस मौके पर यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार शर्मा, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ महिमा, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर अवधेश सिंह, यूएनएडीपी के वीसीसीएम शिव कुमार तिवारी, लोहामंडी द्वितीय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुमन श्रीवास्तव सहित एएनएम प्रियंका, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही l

Post Views : 282

यह भी पढ़ें

Breaking News!!