image

खंदौली में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। जनपद के थाना खंदौली छेत्र में देर रति महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के भाई ने ससुराल जनों के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर दी है। कोली थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी नगीना की शादी खंदोली निवासी रूपेंद्र के पुत्र श्याम के साथ सन दो हजार दस में की थी। मृतका नगीना के भाई चेतन का आरोप है कि तभी से नगीना का पति श्याम और ससुर रूपेंद्र, जेठ सन्तोष, देवर राजा एवं बाबा रंधीर सास सावित्री देवी जिठानी प्रीति आये आए आए दिन दहेज के लिए परेशान करते थे और दहेज में पांच लाख नगद और चार पहिया वाहन की मांग करते थे। नगीना ने अपने मायके से यह सब लाने से मना कर दिया तो नगीना के साथ आए दिन मारपीट करते थे। नगीना ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों द्वारा ससुर रूपेंद्र और सास सावित्री देवी और बाबा रणधीर से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। मगर फिर भी इन लोगों द्वारा नगीना को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। चेतन ने बताया कि सोमवार की देर शाम को उसके फोन पर ससुर रूपेंद्र का फोन आया कि नगीना की हालत खराब है। आ जाइए जब मैं अपने परिजनों को लेकर नगीना के घर पहुंचा तो नगीना वह मृत अवस्था पड़ी थी। हम नगीना को लेकर एसएन हॉस्पिटल ले गए जहां नगीना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चेतन ने नगीना के पति श्याम जेठ देवरानी सावित्री देवी, ससुर भूपेंद्र, जेठानी प्रीति, बाबा रणधीर के खिलाफ जय हत्या का आरोप लगाते हुए थाना खंदौली में तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष नीरज मिश्रा का कहना है। कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नगीना के एक बारह वर्षीय पुत्री शुहानी एवं दस वर्ष का बेटा आनन्द है.।

Post Views : 272

यह भी पढ़ें

Breaking News!!