image

बारिश से हुए नुकसान की भरपाई नगर निगम से करवायी जायें - जय पुरसनानी 

डीके श्रीवास्तव

आगरा। जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी श्री यश वर्धन श्री वास्तव जी ने बैठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिला वाणिज्य बंधु सीमित के सचिव श्री चंद्रशेखर वर्मा जी ने आख्या पढ़ना शुरू किया तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी ने जो बैठक का संचालन कर रहे थें ने सबसे पहले बारिश से शहर में हुए नुकसान और समूचा आगरा जलमग्न हो गया उस पर चर्चा की मांग की अपर जिलाधिकारी महोदय ने अनुमति प्रदान की जय पुरसनानी ने बताया कि हर वर्ष नगर निगम नालों की सफाई सफाई के नाम पर करोड़ो खर्च करता हैं नतीजा शून्य जी-20 समिट के लिये आये विदेशों अतिथियों के लिये तो करोड़ो की योजनाएं है परन्तु पुराने आगरा जहां 90% आबादी रहती है उनके लिये ना तो पैसा है ना कोई योजनाएं हर वर्ष इसी तरह बारिश से करोड़ो का नुकसान होता है हजारों करोड़ो टैक्स देती हैं जनता पर सुविधा के नाम पर शून्य आखिर किसकी जिम्मेदारी बनती है इस सब बारिश से होने वाले नुकसान की कौन करेगा भरपाई इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की बनती है अगर इस संदर्भ में जल्द से जल्द प्रयास नहीं किये गये तो व्यापार मंडल नगर निगम के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगा ।
बैठक में लोहामंडी में खराब पड़े खम्भों को हटा दिया गया उसके लिये धन्यवाद दिया ।
मनकामेषवर मंदिर के गेट पर बनें बाथरूम के संदर्भ पर संदीप गुप्ता ने चर्चा की ।
आशीष शर्मा द्वारा कोतवाली के पास मल्टीपल पार्किंग के लिये अनुरोध किया जिसे नगर आयुक्त जी के पास भेज दिया गया ।
राजीब गुप्ता द्वारा मोक्षधाम ताजगंज में लाइटें लगाने के लिये कहा अधिकारी ने शीघ्र दस एलईडी लाइटें लगाने की संतुष्टि दी।
संदीप गुप्ता अध्यक्ष लुहार गल्ली एसोसिएशन ने अपनी चार समस्याओं को रखते हुए एडीएम जी को लिखित में दिया ।
बैठक के समापन पर श्री रमनलालगोयल जी अध्यक्ष मोतीगंज खाध्य व्यापार सीमित कें ने अपर जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि इन सभी शिकायतों का निवारण समय पर करवाया जायें जिसकी संतुष्टि अपर जिलाधिकारी महोदय ने दी
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री यश वर्धन श्री वास्तव जी वाणिज्य बंधु सीमित के सचिव श्री चंद्रशेखर वर्मा जी नगर निगम के उप नगर आयुक्त विनोद गुप्ता जी टोरेंट पावर के नोडल अधिकारी श्री विमर्श पंडित जी एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा जी समारट सिटी से सौरभ आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।
आगरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी रमनलाल गोयल संदीप गुप्ता राकेश बंसल संजय अरोरा राजीव गुप्ता अशोक लालवानी आदि वहां उपस्थित रहे ।धन्यवाद 
अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी 
जय पुरसनानी 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी 
आगरा व्यापार मंडल

नोट- आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्षश्री टी एन अग्रवाल जी व महामंत्री श्री अशोक मंगवानी जी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने चंद्रयान 3 - की अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लैंडिंग के देशवासियो व प्रधान मंत्री व इसरो की सारी टीम को बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी हैं इस सफल लैंडिंग से भारत एक महाशक्ति बनकर विश्व गुरु बनेगा।

Post Views : 268

यह भी पढ़ें

Breaking News!!