image

राज्यसभा के लिये किसी वयापारीयों के प्रतिनिधि को ही रिक्त सीट से भेजा जायें

डीके श्रीवास्तव

आगरा छावनी से पुर्व में   विधायक एवं मंत्री रहें वर्तमान में राज्यसभा सदस्य थें  स्वर्गीय हरद्वार दुबे जी का आकस्मिक स्वर्गवास से यह स्थान रिक्त हो चुका है ऐसे में आगरा के सभी व्यापारिक संस्थाओं की मांग चलीं आ रही है कि किसी व्यापारी प्रतिनिधि को जो बेहतर तरीके से व्यापारियों की आवाज़ बुलंद कर सकें यह लिखना भी जरूरी है कि  भाजपा ने पुर्व में स्वर्गीय श्री राजकुमार सामा जी को एम एल सी बनाया फिर मंत्री पद का दर्जा देकर उत्तर प्रदेश निर्यात निगम का अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाया ।काफी समय से व्यापारी फिर से अपनी आवाज को विधानसभा और लोकसभा राज्यसभा में पहुँचाने को प्रयासरत है चूंकि 2022 के प्रदेश कें विधानसभा चुनावों के दौरान व्यापारियों ने जोरदार तरीके से व्यापारियों के प्रतिनिधि को उतर विधानसभा से टिकट देने की मांग की यह मुहिम अंत तक चलीं परन्तु वैश्य बाहुल्य सीट होने और व्यापारी नेता वैश्य समाज का एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद भी शीर्ष नेतृत्व ने उस सीट पर संगठन के नेता को टिकट दिया चूंकि व्यापारी नेता भाजपा का अनुशासित सिपाही था फिर से उत्तर की सीट से भाजपा को जिताने में लग गया व्यापारियों ने हार नहीं मानी निवर्तमान ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी जी को अपना घोर विरोध करने ब्रज क्षेत्र के कार्यालय पर पहुंच गयें सैकडों की तादाद में व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को देखकर वैश्य नेता की लोकप्रियता देखकर वह गदगद हो गयें उनहोंने वादा किया कि चुनाव के एक माह कें अंदर उन्हे एक सम्मानजनक मंत्री दर्जा प्रापत बनाकर समान देंगे व्यापारी विधानपरिषद में भेजने के लिये अड़े रहें लेकिन वहां भी न्याय नहीं हुआ चुनाव के बाद मामले को निपटाने के लिये ब्रज क्षेत्र का  उपाध्यक्ष बना दिया गया सैकडों बार लखनऊ के चक्कर लगाने के बाद भी आगरा कें इस व्यापारी नेता वैश्य समाज के नेता को न्याय व सम्मान नहीं मिला ।
अब समय आ गया है उस नेता को जिसने अपने जीवन के 52 वर्ष भाजपा को सौंप दिये 1972 से छात्र जीवन से जुड़े और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् कें महानगर महामंत्री कें पद से शुरुआत की उन दिनों श्री दुबे जी प्रदेश के संगठन मंत्री बनकर आगरा पधारेँ छात्र जीवन से श्री दुबे जी को अपना राजनीतिक गुरु मानकर शुरुआत की परिषद के अनेकों पदों पर रहते हुए संघ में कार्य करने लगें उनकी निष्ठा कर्मठता से प्रभावित होकर भाजपा में  कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाते हुए 52 वर्ष हो रहे है ऐसे में अगर भाजपा  शीर्ष संगठन न्याय करना चाहता है अपना किया वादा पुरा करना चाहता है तो शहर के प्रमुख समाजसेवी व्यापारी नेता वैश्य समाज के नेता को सम्मान स्वरूप राज्यसभा भेजकर उनके जीवन में 52 वर्षो का इनाम जरूर देना चाहिए जिससे आहत व्यापारियों को मरहम लग सकें मौजूदा समय में अपनी मेहनत और कर्मठता से निरंतर प्रदेश में भाजपा की अलख जगा रहें है यह तो सभी जानते है कि विधानसभा में व्यापारीयों के पुण समर्थन से नौ सीटों पर भारी बहुमत से जीते नगर निगम चुनावों में मेयर प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन व्यापारीयों द्वारा आयोजित किया गया रोड शो ने चुनाव की पुरी कहानी बदल भी हजारों व्यापारीयों के लशकर के साथ मेयर प्रत्याशी का रोड शो करना प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया प्रथम बार आगरा से मेयर प्रत्याशी 1 लाख से अधिक मतों से विजयी हुई अब भी व्यापारीयों को न्याय नहीं मिला तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी के लिये प्रचार कराना व्यापारीयों से मुश्किल होगा ।
शीर्ष नेतृत्व व भाजपा संगठन से आगरा के व्यापारियों मांग करते हैं कि व्यापारीयों के मसीहा लोकप्रिय यशस्वी नेता व ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी को राज्यसभा में भेजकर व्यापारियों का सम्मान करें उनकी आवाज सदन में पहुँचाने के लिये आने वाले 2024 में प्रदेश में सभी सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने के लिये व्यापारीयों की भावनाओं की कद्र करते हुए श्री टी एन अग्रवाल जी को राज्यसभा भेजा जायें ।

Post Views : 267

यह भी पढ़ें

Breaking News!!