image

ऑफर लेटर मिलते ही छात्रों के ख़ुशी से खिल उठे चेहरे, भविष्य के लिए मिलीं बधाई

डीके श्रीवास्तव

आगरा। एयरगो एयरहोस्टेस अकादमी के होनहार छात्रों को एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय एवं अन्तराट्रीय स्तर के एयरपोर्ट व एयरलाइन्स में नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ. गत दिवस में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, अकासा, एयर एशिया, स्पाइसजेट, GMR, एयर इंडिया, सेन्ट्रम, दिल्ली ड्यूटी फ्री सर्विसेज, क़तर एयरलाइन्स, ब्रिटिश एयरलाइन्स, रॉयल क्रूज़, अमेरिकन एक्सप्रेस लाउन्ज, BWFS, KFC अदि कंपनियों में साक्षात्कार हुआ. एयरगो एयरहोस्टेस अकादमी पिछले कई वर्षो से आपके शहर आगरा में एयरपोर्ट एव् एयरलाइन्स की ट्रेनिंग कराती आयी है जिसकी सहायता से युवाओ को एयरपोर्ट एव एयरलाइन्स में अच्छे वेतन के साथ अच्छे स्तर का रोज़गार प्राप्त हुआ है. एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद आराधना यादव व् परी परमार को एयर होस्टेस, शिवानी सोलंकी, सौरव, आयुषी, वैशाली, फ़राज़, मानतिशा, कृतिका , शोभा, मानसी, भावना मंगलानी, विवेक, अनुभव, अभिषेक, रोहन रावत, वैशाली, केतन, ईशत्व, मुकुल अदि को ग्राउंड स्टॉफ, कस्टूमर सर्विस ऑफिसर, ड्यूटी मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज, कार्गो इत्यादि में गोवा, लखनऊ, जयपुर व् दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया. चयन के बाद


ऑफर लेटर मिलते ही छात्रों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा. छात्रों ने बताया की किस प्रकार से एयरगो एयरहोस्टेस अकादमी से प्राप्त प्रशिक्षण एव दिशा निर्देशों के अनुसार छात्रों को एक सुनहरा भविश्य बनाने का मौका मिला। एयरगो एयरहोस्टेस अकादमी अपने द्वारा दिया दिए गए प्रशिक्षण एव छात्रों के एयरपोर्ट एयरलाइन्स में सुनहरे भविष्य के लिए वचनबद्ध है. इस मौके पर एयरगो एयरहोस्टेस अकादमी के निर्देशक शिशिर श्रीवास्तव, मैनेजर रेखा सिंह, अदिति श्रीवास्तव, ट्रेनर कनिका महाजन व गुरप्रीत कौर ने चयनित छात्रों को उनके भविष्य के लिए बधाई दी.

Post Views : 412

यह भी पढ़ें

Breaking News!!