image

Redmi Note 13 सीरीज हुई लॉन्च, 200MP कैमरा और 120W की चार्जिंग, 14 हजार से कम है शुरुआती कीमत

Redmi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं. ये सीरीज 200MP कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको दमदार बैटरी और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.

Xiaomi की चमक भारतीय बाजार में भले ही कम हुई हो, लेकिन अभी भी वापसी का दम रखती है. ब्रांड ने अपनी नई नोट सीरीज यानी Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ लॉन्च किया है. 

नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, IP68 रेटिंग, 120W तक की चार्जिंग और 16GB RAM मिलता है. कंपनी ने इस फोन्स को चीन में लॉन्च किया है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Redmi Note 13 सीरीज की कीमत 

Redmi Note 13 चार कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (लगभग 13,900 रुपये) है. वहीं Redmi Note 13 Pro की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होती है. सीरीज के टॉप मॉडल यानी Redmi Note 13 Pro+ की कीमत 1999 युआन (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है. 

मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं. इनमें प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज ऑप्शन का अंतर है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Redmi Note 13 Pro सीरीज में 6.67-inch का 1.5K रेज्यूलोशन वाला FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. Redmi Note 13 Pro+ में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर लगा है, जबकि Redmi Note 13 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. 

दोनों ही फोन्स में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Redmi Note 13 Pro+ में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं Redmi Note 13 Pro में 5100mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करते हैं. 

Redmi Note 13 के फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 100MP का है. सेकेंडरी लेंस 2MP का है.

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वॉइट और ब्लू में खरीद सकते हैं.

 

Post Views : 287

यह भी पढ़ें

Breaking News!!