image

मकर - संक्राति पर हर्षोंउल्लास का पर्व मनेगा आगरा से निकलेगी पेठे की 56 भोग यात्रा

डीके श्रीवास्तव

आगरा के लिये बहुत ही सौभाग्य व सुखद अनुभूति देने वाला वह क्षण होगा जब प्रभु श्री राम जी कीं नव निर्मित भवन पर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में हमारी बनेगी भागीदारी 56 तरह कें पेठों से लगेगा भोग 

 प्रभु श्री राम जी कीं पावन नगरी 
 अयोध्या कें लिये रवाना होगी यात्रा 

 आर एस एस कें संघ प्रचारक श्री आनंद जी आरती उतारकर करेंगे रवाना 

 आगरा व्यापार मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारी सदस्य व बाजार कमेटीयों के अध्यक्ष एवं महामंत्री अपने सभी सम्मानित सदस्यों के साथ इस शोभायात्रा में सहभागिता करेंगे 

 शहर के प्रमुख समाजसेवी व्यापारी व गणमान्य लोग भी होंगे शामिल 

 आगरा के पेठे की धमक पहुंचेंगी देश ही नहीं विदेशों में भी मिलेगी पहचान 

 माननीय मुख्यमंत्री जी के सलोगन एक शहर एक उत्पाद में पेठा भी होगा शामिल 

 सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों व बाजार कमेटीयों के अध्यक्ष एवं महामंत्री से निवेदन है कि अपने अपने कमेटियों के सदस्यों कें साथ इस पावन  यात्रा में  प्रभु श्री राम जी कीं अयोध्या नगरी में जाने वाले रथ  56 भोग पेठा यात्रा में शामिल होकर इस सुखद पल की अनुभूति करते हुए परम सौभाग्य कें पात्र बनकर इस दिव्य रथ के दिव्य दर्शन कर आरती उतार कर नगर भ्रमण शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य कें भागीदार बनें ।

 56 भोग पेठा  रथयात्रा प्राचीन पेठा नूरी गेट शहीद भगतसिंह द्वार से श्री राजेश अग्रवाल जी के प्रतिष्ठान से शुरू होकर होसपीटल रोड राजेंद्र मार्किट सिंधी बाजार फुवारा चौराहे से किनारी बाजार सेठ गल्ली हनुमान मंदिर  जौहरी बाजार सुभाष बाजार चिमन पुरी चौराहे पर से होती हुई दरेसी नंबर एक दो पर से होती हुई छता बाजार कचहरी घाट बेलनगंज धूलियागंज होती हुई घटिया चौराहे से होती हुई एम जी रोड भगवान टाकीज से अयोध्या नगरी की और प्रस्थान करेंगी ।

 नोट- 1-  इस भव्य 56 भोग पेठा रथ को श्री राजेन्द्र गुप्ता जी ब्रज रसायन वालों कें देख रेख में भव्यता प्रदान की गयीं हैं । 
 2- सभी संस्थाओं से निवेदन है कि 56 भोग पेठा रथयात्रा में मार्ग   में आने वाली बाजारों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायें व आरती उतारी जायें ।
 3- सभी सहयोगी संस्थाओं के अध्यक्ष व महामंत्री जी से निवेदन है कि अपनी अपनी संस्थाओं के सदस्यों  अधिक से अधिक संख्या *में इस रथयात्रा में शामिल होकर घटिया चौराहे तक सहभागिता करेंगे ।
 4- 14 जनवरी दिन रविवार मकर संक्रांति के पावन दिवस पर सुबह 11 बजे प्राचीन पेठा नूरी गेट शहीद भगतसिंह द्वार पर पहुंचकर रथयात्रा में शामिल होकर पुण्य कें भागी दार बनें बहुत ही सौभाग्य से यह क्षण हमें मिलते है इसका लाभ प्रापत करें ।जय श्री राम जी कीं जय सिया राम जी कीं जय बजरंगबली हनुमान जी की 

 निवेदक- अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी 
 महामंत्री श्री अशोक मंगवानी जी 
 रथयात्रा प्रभारी श्री राजेश अग्रवाल जी 
 समस्त पदाधिकारी गण 
 आगरा व्यापार मंडल

Post Views : 162

यह भी पढ़ें

Breaking News!!