image

छावनी पर लगाया गया लगेज स्कैनर 

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। पार्सल के जरिए ज्वलनशील मादक पदार्थ और अवैध सामग्री को लाने ले जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए लगे स्कैनर की स्थापना की गई है। यह मंडल का पहला लगेज स्कैनर है, जिसे छावनी पार्सल कार्यालय पर स्थापित किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर छावनी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए लगेज स्कैनर को स्थापित किया गया है।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया है।जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि निषेध और खतरनाक वस्तुओं का पता लगाने की क्षमता के साथ ही यह उन्नत दर्जे का स्कैनर संभावित खतरों के खिलाफ एक मजबूत निवारक के रूप में कार्य करेगा, जिससे कार्गो और यात्रियों दोनों की सुरक्षा होगी व पार्सल कार्यालय में लगे हुए स्कैनर का उद्देश्य ट्रेनों में पार्सल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं या आग की घटनाओं के जोखिम को कम करना और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।

Post Views : 49

यह भी पढ़ें

Breaking News!!