image

योगी के नेतृत्व में यूपी का विकास 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जम कर सराहना की.कहा कि  पहले उत्तर प्रदेश को पिछड़ा हुआ तथा बीमारू प्रदेश माना जाता था। आज यूपी  प्रत्येक क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में बखूबी लागू किया जा रहा है। जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महिला हाफ मैराथन का शुभारम्भ किया. कई जनकल्याण के कार्यों में प्रतिभाग किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट एवं टॉफियां दीं और कुष्ठ आश्रम में जाकर रोगियों से कुशल-क्षेम भी जाना। जेपी नड्डा ने कहा कि 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना आदि योजनाएं महिलाओं का सशक्तिकरण कर रही हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों का सशक्तिकरण कर रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इन योजनाओं को उत्तर प्रदेश में मजबूती से लागू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाएं गरीबों को ताकत प्रदान कर रही हैं तथा उनकी तस्वीर व तकदीर बदल रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत देश के 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क राशन की सुविधा प्राप्त हो रही है। स्टैण्ड-अप इण्डिया, स्टार्ट-अप इण्डिया जैसी योजनाएं तथा खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट जैसे कार्यक्रम युवाओं को आगे बढा़ने का कार्य कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में स्टेडियम, विकास खण्ड स्तर पर मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत स्तर पर खेल का मैदान तथा ओपन जिम के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला और युवक मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक साठ हजार से अधिक युवक और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,संगठन महामन्त्री धर्मपाल सिंह,सांसद डॉ दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक भी उपस्थित थे.

Post Views : 134

यह भी पढ़ें

Breaking News!!