image

सेना के जवान पेंशन के हकदार नहीं तो सांसद और विधायक क्यों...?

डीके श्रीवास्तव

आगरा। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आजकल सुनते हैं कि हिंदू खतरे में है तो कभी मुस्लिम खतरे में है। लेकिन, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जून में देश के अंदर 1.30 करोड़ नौजवान बेरोजगार हुए हैं। इससे प्रतीत होता है कि हिंदू-मुस्लिम तो सुरक्षित हैं, लेकिन नौजवान का भविष्य खतरे में है। देश के प्रधानमंत्री युवाओं की भावनाओं से खेल रहे हैं। युवा बेरोजगार हैं। सेना के जवान पेंशन के हकदार नहीं तो सांसद और विधायक क्यों...? वे खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के गोल चक्कर पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के विरोध में युवा पंचायत को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि युवाओं तुम मैदान में डटे रहो। मैं राज्यसभा में अग्निपथ योजना का विरोध करूंगा। तुम्हारे लिए लड़ाई लडूंगा। हमें किसानों के आंदोलन से सीख लेनी हैं। सेना के जवान की नौकरी चार साल कर दी। एयर फोर्स में अभी तीन हजार नौकरियां निकाली हैं। इसमें सात लाख युवाओं ने आवेदन किया है। संचालन जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने किया। अध्यक्षता गिल्ली प्रधान सौरई ने की। सादाबाद विधायक प्रदीप सिंह उर्फ गुड़्डू चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, निवर्तमान जिलाधयक्ष नरेंद्र बघेल, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौधरी, राजपाल यादव, पवन आगरी व अन्य रहे।

Post Views : 415

यह भी पढ़ें

Breaking News!!