image

मणिपुर से लेकर चीन तक लगे भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

मणिपुर में भूकंप के झटके लगे हैं। राज्य के थौबल में रात करीब 11 बजकर 41 मिनट पर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 40 किमी नीचे थी।

मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप राज्य के थौबल में रात करीब 11 बजकर 41 मिनट पर आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 40 किमी नीचे आंकी गई है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

चीन में भी हिली धरती

चीन में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चीन में भूकंप की तीव्रता मणिपुर से काफी ज्यादा थी। भूकंप शिनजियांग क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में आया, इसकी तीव्रता 5 आंकी गई है। यूएसजीएस के अनुसार, करीब 8 बजे भूकंप के झटके लगे और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

एक दिन पहले भी मणिपुर में हिली थी धरती

मणिुपर में एक दिन पहले भी धरती हिली थी। हालांकि यह आज आए भूकंप से तेज था। भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप से किसी को भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

 

Post Views : 280

यह भी पढ़ें

Breaking News!!