image

स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इंडिया समाचार 24

आगरा। राष्ट्रीय बाल एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक यूथ हॉस्टल में सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्रीवास्तव ने सभी आरबीएस की टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमें अपने क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का स्वास्थ्य  परीक्षण कर फोर डी के बच्चों का उपचार कराना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी डॉ.यूबी सिंह ने बताया कि आरबीएस की टीमें वर्ष में एक बार विद्यालयों व दो बार आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करती हैं । चिन्हित बच्चों का सीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जाता है। इस मौके पर में डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डीईआईसी मैनेजर रमाकांत शर्मा, एन आई से विद्या वर्मा, यूनिसेफ से ममता पाल  आदि मौजूद रहे।

Post Views : 321

यह भी पढ़ें

Breaking News!!