image

लोकतंत्र को बचाना है, केंद्र में गठबंधन सरकार बनाना है : राम टंडन

धर्मेंद्र सिंह

आगरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनता से अपील की है कि भारत में लोकतंत्र अगर बचाना है तो गठबंधन की सरकार केंद्र में बनाना है अगर भाजपा सरकार अगर फिर से बनती है तो भारत का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा फिर कभी भी चुनाव नहीं होंगे जनता से अनुरोध है कि इस बार गठबंधन के प्रत्याशियों को अपना वोट करें जिससे कि भारत का लोकतंत्र बच सके इस मनमानी सरकार को हटाना है तो गठबंधन की सरकार को लाना होगा आगामी 7  माई को जनता जनार्दन अपना अमूल्य वोट गठबंधन प्रत्याशियों को देखकर भारत के लोकतंत्र की रक्षा करें जिससे कि भारत में इंसाफ बरकरार रह सके क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार संविधान को मिटाने में लगी है देश का संविधान हम सभी के लिए सर्वोपरि है ऐसी सरकार को केंद्र से हटाने में गठबंधन का सहयोग करें यही एक मौका है कि लोकसभा चुनाव में जनता जनार्दन वोट की चोट चोट कर बीजेपी सरकार को हटाने में गठबंधन का सहयोग करें आज जनता मां बन चुकी है कि इस बार गठबंधन प्रत्याशियों को अपना वोट देकर केंद्र में यूपीए सरकार को बनवाएगी क्योंकि कांग्रेस सरकार में जब-जब रही जनता के लिए कई ऐसी योजनाएं डी की जिससे जनता का भरपूर भला हुआ कांग्रेस सरकार में हमेशा शिक्षा पर जोर दिया चिकित्सा को घर-घर तक पहुंचा सरकारी नौकरियों में भी कोई भेदभाव कभी नहीं रखा लेकिन आज भाजपा सरकार जाति धर्म की राजनीति कर जनता को बांटना चाहती है जिसको की भारत देश का नागरिक कभी बर्दाश्त नहीं करेगा जनता जनार्दन से उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता अपना मत गठबंधन प्रत्याशी यो के पक्ष में डालकर देश का संविधान बचाएगी

Post Views : 71

यह भी पढ़ें

Breaking News!!