image

प्रदेश की पहली एफपीओ मण्डी दुकान‘ का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

लखनऊ

लखनऊ। आनन्दी बेन पटेल ने जैविक खेती को जनोपयोगी बताया.कहा कि रासायनिक खादें मनुष्य के स्वास्थय के लिए नुकसान दायक होने के साथ-साथ कृषि भूमि को भी प्रदूषित कर रही हैं। प्राकृतिक खेती किसानों के आर्थिक उपार्जन के लिए अधिक उपयोगी है. केन्द्र सरकार द्वारा भी इस वर्ष के बजट में इसे बढ़ावा दिया गया है।आनंदीबेन पटेल ने जनपद बलरामपुर स्थित मण्डी परिषद में सावित्री देवी जैव ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि की प्रदेश की पहली ‘‘मण्डी दुकान‘‘ का उद्घाटन किया। उन्होंने कम्पनी द्वारा किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती से जोड़ने के कार्य और किसानों के एफपी0ओ फार्मर्स प्रोड्यूसर आग्रेनाइजेशन गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की.उन्होने कृषि कार्यों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी,कृषि के वैकल्पिक मॉडल से लाभ,जल संरक्षण की आवश्यकता,गौ वंशो की कृषि में उपयोगिता तथा छात्रों में कृषि सम्बन्धी ज्ञान के प्रसार की आवश्यकता पर भी बल दिया.

Post Views : 325

यह भी पढ़ें

Breaking News!!