image

विकास का बिगुल 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

पिछले कुछ दिन उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को उजागर करने वाले थे. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली भी रेखांकित हुई. जिसने यूपी की सकारत्मक छवि का निर्माण किया है. 22 जनवरी तो ऐतिहासिक थी. पांच सौ वर्षों का सपना साकार हुआ. छह वर्षों में अयोध्या धाम के अद्भुत विकास को भी दुनिया ने देखा. अयोध्या में लाखों लोग एक साथ पहुँचने लगे, तो योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को भी अयोध्या पहुँच गए. उनकी चिंता य़ह थी कि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो. उन्होंने व्यवस्था देखी. अधिकारियों को निर्देशित किया. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस था. तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक के सुझाव पर योगी आदित्यनाथ ने 2018 में स्थापना दिवस समारोह प्रारंभ किया था. उन्होंने इस आयोजन को विकास से जोड़ दिया था. एक जिला एक उत्पाद योजना उसी दिन शुरू हुई थी. इस बार भी योगी आदित्यनाथ ने स्थापना दिवस पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया. 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर में इक्कीस हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इनमे 
रेलवे, हाईवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक टाउनशिप सम्बन्धी योजनाए शामिल हैं. पहले कहा जा रहा था कि आज मोदी चुनाव का बिगुल फूकेंगे। मोदी ने कहा कि वह चुनाव का नहीं बल्कि विकास का बिगुल फूंकते हैं.  आजादी के बाद के भारत में विकास के क्षेत्रीय असंतुलन होता था. सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की गई।  पहले के समय की सत्ता की खातिर सामाजिक विभाजन को बढ़ावा दिया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य और देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी। भारत में दो रक्षा गलियारों में से एक  यूपी में है. आधुनिक एक्सप्रेसवे के माध्यम से यूपी के सभी हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ाने, पहली नमो भारत ट्रेन परियोजना की शुरुआत, कई शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी और राज्य को पूर्वी और पश्चिमी समर्पित माल गलियारों का केंद्र बनाने का काम सरकार ने किया.  हवाई अड्डे और नए समर्पित माल गलियारे बनाये गये. इथेनॉल पर ध्यान देना गन्ना किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा और न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर रेलखंड पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2027 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

Post Views : 128

यह भी पढ़ें

Breaking News!!