image

श्री राम मन्दिर ने बढ़ाया उल्लास 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

गणतंत्र दिवस पर उत्साह उमंग स्वाभाविक है. चार दिन पहले अयोध्या उत्सव ने इसका उत्साह बढ़ाया है. मुख्य समारोह में श्री राम मन्दिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. 
राजभवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पचहत्तर फिट ऊंचे राष्ट्र ध्वज को फहराया. राजभवन में ग्यारह घण्टे तक गणतंत्र दिवस और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस अलंकरण कार्यक्रम हुए.जिसमें आनन्दी बेन पटेल और योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. आनन्दी बेन ने कहा कि श्री राम मन्दिर की प्राण 
प्रतिष्ठा मानवता के श्रेष्ठ आदर्शो की भी प्रतिष्ठा है. इस अवसर पर यूपी के विकास का भी उल्लेख किया गया. योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी के बारह लोगों को पद्म सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. इसके पहले विधानसभा मार्ग पर 
भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई। सुरक्षा बलों ने विभिन्न उन्नत हथियारों-उपकरणों के साथ ही अपने विशिष्ट बैंडों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Post Views : 120

यह भी पढ़ें

Breaking News!!