image

खंदौली में दरोगा ने गायब हुए कीमती मोबाइल को उसके स्वामी को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की

डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली थाने में तैनात दरोगा अर्जुन सिंह के मुताबिक, वे रविवार रात आगरा-हाथरस मार्ग पर कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गश्त करते समय एक एंड्रॉएड फोन पड़ा मिला। फोन स्विच ऑफ होने के साथ लॉक भी था। इस बीच फोन पर एक कॉल आई तो पता चला फोन हाथरस निवासी अरुण का है। करीब दो घंटे बाद खुद अरुण ने उसी फोन पर कॉल की और बताया कि मोबाइल फोन उसका है। वह वंशीधर वाटिका कालोनी हाथरस मे रहता है, उसकी परचून की दुकान है। उसका कहना था कि आगरा लौटते समय वह रास्ते में लघुशंका निवारण के लिए कार से उतरा था, संभवत: तभी फोन वहां गिर गया। कासगंज में तैनात अरुण के पिता हेड कांस्टेबल अशोक कुमार फोन का बिल लेकर थाने पहुंचे जहां दरोगा अर्जुन सिंह उन्हें 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन लौटाकर दरोगा अर्जुन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की।

Post Views : 496

यह भी पढ़ें

Breaking News!!