अपराधउत्तर प्रदेशव्यापार

एसएसपी के सशक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांवड़ मेले की व्यस्तताओं के चलते सुलझाई कैब ड्राइवर के हत्या की पहेली,दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

रुड़की।कांवड़ यात्रा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल के कुशल नेतृत्व में कैब ड्राइवर की हत्या मामले में मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।कांवड़ मेले के दौरान मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है,साथ ही हत्यारोपियों से लूट की गाड़ी,नगदी,तमंचा और कागजात भी बरामद कर लिया गए हैं।ज्ञात रहे कि विगत 21 जुलाई की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है,इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की।पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की तो मालूम हुआ कि किसी ने अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी,जिसके बाद पुलिस को मंगलौर क्षेत्र से ही एक गाड़ी लावारिस हालत में पड़ी मिली थी,वहीं मृतक से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त् कार को दो लोगों ने बुक किया था,जिसके आधार पर सीओ और पुलिस ने एक टीम गठित कर हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार गाड़ी बुक करने वाले दोनों आरोपी गाड़ी को लूटने का प्लान बनाने लगे,जिस पर गाड़ी ड्राइवर ने उसका विरोध किया तो वह उस ड्राइवर की हत्या कर फरार हो गए थे।

Share this post to -

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button