अपराध
महिला चौकी इंचार्ज को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
वाराणसी के लंका थाने पर तैनात महिला रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज अनोभा तिवारी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के द्वारा पकड़े जाने पर महिला दरोगा ने बचने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी एक न चली।टीम महिला दरोगा को अपने साथ लेकर कैंट थाना चली गई। महिला दरोगा के पकड़े जाने के बाद लंका थाने की ही नहीं पूरे भेलूपुर सर्कल के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मी दबी जुबान में चर्चा कर रहे थे कि महिला दरोगा को एक पुलिसकर्मी ने ही अपने गुस्से का शिकार बना दिया। महिला दरोगा दहेज उत्पीड़न के मामले की एक विवेचना कर रही थी। इस मामले में बयान लेने के लिए दिल्ली जाना था। दिल्ली जाने के लिए वह 10 हजार रुपये की मांग कर रही थी।