राजभवन में ध्वजारोहण
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया।
उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता एवं नवाचार आवश्यक है। उन्होंने आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज एल0 जानी सहित राजभवन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम में आज राजभवन से राज्यपाल ने ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा बाइक रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया एवं रैली में राज्यपाल जी ने स्वयं भी प्रतिभाग किया। यह रैली राजभवन के कैक्टस हाउस से प्रारम्भ होकर हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा, कैसरबाग, लालबाग, बापू भवन सचिवालय होते हुए राजभवन के गेट नं0-08 से होकर कैक्टस हाउस, राजभवन पर आकर समाप्त हुई।