बेलनगंज में 78वां स्वतंत्रता दिवस मिष्ठान वितरण कर मनाया गया
आगरा 78 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या प्रति बेलनगंज चौराहे प्रति ध्वज रोहन कर मिष्ठान वितरण किया गया
ध्वज रोहन मुन्नालाल द्वारा किया गया वहीं मुन्नालाल ने कहा कि व्यापारी समाज ही आजादी की तरह अपने देश के लिए जशन मानेगा स्कूली बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर व्यापारियों का मन मोह और कहा कि यही बच्चे हैं देश की आन बान शान बनकर हमारे भारत देश का नाम रोशन करेंगे इस देश की आजादी में सर्व धर्म के लोगों ने अपने खून की आहुति देकर देश की आजादी की जंग में अपना मजबुत योगदान देकर दिखा दिया कि देश के लिए जो मर मिटने वाले लोग हैं वहां हम में से ही हैं उनकी शहादत को आज हम सभी तिरंगे सलामी देते हैं वही व्यापारी अखिल यादव ने कहा कि हमारा भारत देश कल भी सोने की चिड़िया था और आज भी सोने की चिड़िया है हमारे देश भारत में हम सभी धर्म के लोग एक बनकर रहते हैं क्योंकि हम सभी को अपने देश से बहुत ज्यादा प्यार है हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तान के वासी हैं हमारे पूर्वजों ने जो देश की आजादी के लिए अपने खून की अहुदिया दी हैं उसे आहुति को जीवन भर याद रखा जाएगा ईश्वर हमको भी हमारे बुजुर्गों के बारे में बताएं रास्ते पर चलें क्योंकि देश की अखंडता ही हमारे लिए सर्वोपरी होनी चाहिए वाही अमित शर्मा पंचवटी महादेव ने कहा कि हम गर्व है कि हम आज देश की शान तिरंगे को फहराने का तीखा हासिल कर रहे हैं अगर हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों से भारत देश को आजाद नहीं कराया होता तो आज तक हम भी अंग्रेजों के गुलाम होते हम कभी अपने साथियों के साथ आगे नज्मसतक होना चाहते हैं कि उन्हें एक कुर्बानी से हम सभी भारतवासी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं इस तरह की कुर्बानी देने वालों के लिए हम सभी भारतवासियों को नमन करना चाहते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से
संतोष अग्रवाल मनीष अग्रवाल पार्षद अनुराग जी मनीष खंडेलवाल अनुज जैन हिमांशु नैतिक तिवारी स्वदेव
मित्तल ज़फर उद्दीन संदीप तिवारी
गोपाल गोस्वामी केवल यादव आर्यन यादव आदि लोग शामिल रहे