स्वतंत्रता दिवस पर डॉक्टरों ने किया शहीदों को याद, डॉक्टरों की संस्था ”नीमा” ने कराया कवि सम्मेलन
आगरा शमसाबाद रोड स्थिति पुष्पानुज नर्सिंग होम में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन हुया । जिसमे कवियो ने देशभक्ति की काव्य धारा बहाई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि जिला सहकारिता बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी , नीमा पुरुष मंच अध्यक्ष डॉ.एम एम खान, नीमा महिला मंच अध्यक्ष डॉ. मीनल गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमन गुप्ता और भाजपा नेता वरिष्ठ कवि दिनेश अगरिया आदि अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया। डॉ अनुज जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।तत्तपश्चात कवि सम्मेलन का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया । कवि दिनेश अगरिया ने सैनिक की शहादत पर परिवार का दर्द अपनी कविता द्वारा बताया तो सब गमगीन हो गए फिर दुश्मन को चेतावनी देते हुए कहा कि “कान खोल कर शत्रु सुन लो अब होगी कोई ख़ैर नहीं।गलती से भी मत कर लेना, भारत माँ से बैर कहीं। विश्व समूचे किसी देश में जाकर यदि छुप जाएंगे। भारत माँ के शेर टांगकर उल्टा तुमको लाएंगे। कार्यक्रम का संचालक करते हुए दीपक दिव्यांशु ने कहा कि “वेद नारी मंगलो की खान है” ये प्रेम की परिचायका दो कुलो की पहिचान है। कवि देश दीपक शर्मा ने श्रंगार रस में देशभक्ति गीत से शहीदों को नमन किया। वन्दे मातरम और भारत माता के जयघोष गूंजते रहे। स्वाधीन दिवस के इस कार्यक्रम में नीमा सदस्य डॉ.दिनेश ,डॉ.मनोज डॉ.रिंकू अग्रवाल, डॉ.सुरेंद्र, डॉ.करुनाकर दीक्षित, डॉ.स्वेता अग्रवाल ,डॉ.नूपुर गुप्ता ,डॉ.सीमा डॉ.प्रतीक, डॉ.परमार आदि एवं
आचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा जी ने शहीदों को नमन किया। अंत में पुष्पनुज हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज जैन ने सभी का धन्यवाद दिया।