लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में बच्चों और ग्राम वासियों ने मिलकर तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाल लोगों को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया हुआ स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। बच्चों राधिका , शिवानी, महक, मुस्कान , गोमती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्वतंत्रता से संबंधित गीत और आजादी से जुड़े हुए गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया I
क्षेत्र की पार्षद द्रोपदी रावत ने पहुंचकर झंडा फैहराया और स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को झंडे का सामान करने की सीख प्रदान की । पार्षद द्रौपदी रावत ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मिठाइयां लड्डू और गिफ्ट बांटे।
इस मौके पर प्रधान अध्यापिका आभा शुक्ला , नसीम सेहर, रीना त्रिपाठी, सरिता यादव, सतीश कुमार सहित सभी रसोईया गांव के दीपक यादव के निर्देशन में, रामवती,संजय, सहित गांव के युवक उपस्थित हुए।