खंदौली में सड़क किनारे सूखा पेड़ बना लोगों के लिए खतरा, विभागीय अधिकारी, नहीं दे रहे ध्यान
आगरा। खंदौली विकास खंड कार्यालय के ठीक सामने सूख कर अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं पीपल के पेड़ को विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं हटाया जा रहा बारंबार गुहार के बावजूद हादसों से बचाव को नहीं हटाए जा रहा पेड़ शिकायतों को अनसूना कर रहे विभागीय अधिकारी,नहीं दे रहे कोई ध्यान इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके आसपास से गुजरने वाले लोग दुर्घटना को लेकर डरे रहते हैं, विशेषकर तब जब तेज हवा चल रही हो. विभाग भी इन सूखे पेड़ों को जल्द से जल्द काटने की गंभीरता नहीं दिखा रहा है. गर्मी के इस मौसम आंधी-तूफान आने की संभावना अधिक रहती है.लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.क्योंकि पेड़ के दोनों तरफ दुकानदारों पर लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में अगर पेड़ टूट कर गिर जाता है तो हो सकता है। बड़ा हादशा
आपको बता दे समाज सेवी अनीश उपाध्याय ने सूखे पेड़ को हटाने के सम्बन्ध में तहसील दिवस में शिकायत दी है।