शिक्षा विभाग में जॉइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग में जॉइंट डायरेक्टर आरपी शर्मा को विजिलेंस टीम ने कार के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप लगाने वाले सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय चौधरी डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हैं। उनके खिलाफ फर्जी नियुक्ति की शिकायत हुई थी जिसकी जाँच मंडलीय शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा के पास है। खुद अजय चौधरी ने विजिलेंस टीम को जानकारी देकर बताया था कि जेडी ने उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर दस लाख रुपयों की माँग कर रहें है।
17 अगस्त को शिकायतकर्ता को जेडी को पहली किश्त में रूप में तीन लाख रुपये देने थे। खुद जेडी ने ही तीन लाख रुपये लेकर शिकायतकर्ता को कार्यालय आने को बोला था। विजिलेंस टीम के प्रभारी ने बताया कि शाम के समय जेडी कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता जब कार में रुपयों से भरा बैग देने गया तब आरपी शर्मा को मौके पर कार के अंदर से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। जेडी को विजिलेंस टीम थाने ले गई है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।