आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से पहले अवैध शराब से भरी कैंटर को चालक सहित पकड़ा है। कैंटर से 200 पेटी अवैध शराब व 220 कट्टे नमक के बरामद किए गए हैं। अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6.30 बजे करीब प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी कैंटर चंडीगढ़ से बिहार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर जा रही है। घेराबंदी कर कैंटर को पकड़ लिया गया। कैंटर त्रिपाल से ढकी थी। कैंटर के अंदर चारों तरफ नमक के कट्टे भरे हुए थे। बीच में अवैध शराब की पेटियां थीं। कैंटर से इंपीरियल ब्लू ब्रांडेड सेल फ़ॉर गोवा 135 पेटी क्वार्टर हॉफ, 10 पेटी बोतल, 55 पेटी क्वार्टर सहित कुल 200 पेटी बरामद हुई। 220 कट्टे नमक के बरामद हुए हैं। पांच हजार की पेटी बिहार में दस हजार में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता राहुल राठौर पुत्र देवी सिंह राठौर निवासी जयपुर बताया। कैंटर चालक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार का सरगना डीके निवासी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ से प्रति पेटी चार हजार से पांच रुपये में खरीद कर बिहार में दस से बारह हजार रुपये में बेचते हैं। आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए की है। पुलिस द्वारा सरगना डीके व गाड़ी मालिक लालू खान निवासी दादर नगर हवेली की जांच की जा रही है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद बिरेश पाल गिरी, चौकी इंचार्ज लुहारी, उपनिरीक्षक चित्रांशु, बीनू भाटी, योगेश बंसल आदि थे।
Read Next
11 hours ago
नगर निगम ने 5 भवनों को किया सील
11 hours ago
बकरी को लेकर दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे, 11 घायल
11 hours ago
प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश में मारी गोली, गांव में फोर्स तैनात
1 day ago
डीईआई के कैडेट्स का गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में चयन: गणतंत्र दिवस समारोह के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री रैली में करेंगे सहभागिता
1 day ago
खंदौली मे 23 जोड़ो का हुआ विवाह सम्पन्न
1 day ago
बरोस टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुक, एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र बांटे
1 day ago
बटेश्वर में लगेगी अटल की 65 फुट ऊंची प्रतिमा
2 days ago
टीबी उन्मूलन के लिए जागरुक करने को निकाली रैली
2 days ago
होम्योपैथी डॉक्टर चला रहा था गोदाम, छापे में 8 लाख की दवाएं मिली
3 days ago