अपराधआगरा

नमक के कट्टे के साथ तस्करी को जा रही 200पेटी अवैध शराब पकड़ी

आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से पहले अवैध शराब से भरी कैंटर को चालक सहित पकड़ा है। कैंटर से 200 पेटी अवैध शराब व 220 कट्टे नमक के बरामद किए गए हैं। अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6.30 बजे करीब प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी कैंटर चंडीगढ़ से बिहार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर जा रही है। घेराबंदी कर कैंटर को पकड़ लिया गया। कैंटर त्रिपाल से ढकी थी। कैंटर के अंदर चारों तरफ नमक के कट्टे भरे हुए थे। बीच में अवैध शराब की पेटियां थीं। कैंटर से इंपीरियल ब्लू ब्रांडेड सेल फ़ॉर गोवा 135 पेटी क्वार्टर हॉफ, 10 पेटी बोतल, 55 पेटी क्वार्टर सहित कुल 200 पेटी बरामद हुई। 220 कट्टे नमक के बरामद हुए हैं। पांच हजार की पेटी बिहार में दस हजार में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता राहुल राठौर पुत्र देवी सिंह राठौर निवासी जयपुर बताया। कैंटर चालक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार का सरगना डीके निवासी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ से प्रति पेटी चार हजार से पांच रुपये में खरीद कर बिहार में दस से बारह हजार रुपये में बेचते हैं। आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए की है। पुलिस द्वारा सरगना डीके व गाड़ी मालिक लालू खान निवासी दादर नगर हवेली की जांच की जा रही है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद बिरेश पाल गिरी, चौकी इंचार्ज लुहारी, उपनिरीक्षक चित्रांशु, बीनू भाटी, योगेश बंसल आदि थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button