आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से पहले अवैध शराब से भरी कैंटर को चालक सहित पकड़ा है। कैंटर से 200 पेटी अवैध शराब व 220 कट्टे नमक के बरामद किए गए हैं। अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6.30 बजे करीब प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी कैंटर चंडीगढ़ से बिहार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर जा रही है। घेराबंदी कर कैंटर को पकड़ लिया गया। कैंटर त्रिपाल से ढकी थी। कैंटर के अंदर चारों तरफ नमक के कट्टे भरे हुए थे। बीच में अवैध शराब की पेटियां थीं। कैंटर से इंपीरियल ब्लू ब्रांडेड सेल फ़ॉर गोवा 135 पेटी क्वार्टर हॉफ, 10 पेटी बोतल, 55 पेटी क्वार्टर सहित कुल 200 पेटी बरामद हुई। 220 कट्टे नमक के बरामद हुए हैं। पांच हजार की पेटी बिहार में दस हजार में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता राहुल राठौर पुत्र देवी सिंह राठौर निवासी जयपुर बताया। कैंटर चालक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार का सरगना डीके निवासी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ से प्रति पेटी चार हजार से पांच रुपये में खरीद कर बिहार में दस से बारह हजार रुपये में बेचते हैं। आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए की है। पुलिस द्वारा सरगना डीके व गाड़ी मालिक लालू खान निवासी दादर नगर हवेली की जांच की जा रही है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद बिरेश पाल गिरी, चौकी इंचार्ज लुहारी, उपनिरीक्षक चित्रांशु, बीनू भाटी, योगेश बंसल आदि थे।
Read Next
15 hours ago
खाद बीज की समस्या पर 7 अक्टूबर को जिलाधिकारी से मिलेंगे रालोद
16 hours ago
समकालीन हिंदी साहित्य का प्रसिद्ध लेखिका हैं पद्मश्री उषा यादव, लीडर्स आगरा ने दिया तपन शिखर सम्मान
16 hours ago
तीन दिवसीय गुरमत समागम का हुआ समापन
16 hours ago
राकेश चौधरी ने किया “वाल्मीकि जयंती कार्यालय”का उद्घाटन
17 hours ago
खंदौली में डीएपी के लिए भाकियू टिकैत का धरना, आश्वासन पर धरना स्थगित
24 hours ago
अग्र भामाशाह डॉ. विजय किशोर बंसल संग डॉ. आरपी मंगल और श्रीमती आशु मित्तल को मिला अग्रवंश गौरव सम्मान
1 day ago
गुरमत समागम में उमड़ा जन सैलाब, गुरबाणी की बही अमृत धारा, देशभर के विख्यात रागी जत्थे व प्रचारक हुए शामिल
1 day ago
समाजवादी पार्टी जिला आगरा कार्यालय पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
1 day ago
विश्व शांति की कामना से मैराथन दौड़ का आयोजन
1 day ago