अपराध

ED अधिकारी बनकर पहुंचे फर्जी लोग, खुद को घिरा देख हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी ‘स्पेशल 26’ से मिलती जुलती एक कहानी सामने आई है. दरअसल, ‘स्पेशल 26’ में फर्जी CBI अधिकारियों की कहानी दिखाई गई थीं. वहीं, मथुरा में फर्जी ED अधिकारी बनकर पहुंचे चार लोगों ने एक व्यापारी को लूटने की भरसक कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.आपको बता दें कि यहां के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना तब घटी, जब तीन पुरुष और एक महिला खुद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बताकर अश्विनी अग्रवाल नामक व्यापारी के घर पहुंचे. उन्होंने सर्च वॉरंट दिखाकर तलाशी अभियान शुरू करने की कोशिश की. शुरुआत में, व्यापारी ने उनके कहे अनुसार काम किया, लेकिन जल्द ही उसे शक हुआ. अश्विनी ने तुरंत अपने पड़ोसियों को बुलाया, जिससे लोग तेजी से इकट्ठे हो गए. खुद को घिरा हुआ देख, फर्जी ईडी अधिकारी वहां से भाग निकले. इस घटना में शामिल चारों लोग कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं.बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी के घर आए थे और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर इन फर्जी अधिकारियों की तलाश कर रही है.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button