कांग्रेस शासन में दोयम दर्जे का जीवन जीने को मजबूर था आदिवासी समाज : डा दिनेश शर्मा
पीएम मोदी ने दिया आदिवासी समाज को मान सम्मान

कानपुर/लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत की राजनीति में विपक्ष के तीन युवा नेता राहुल , अखिलेश और तेजस्वी लगातार हार का रिकार्ड बना रहे हैं। ये आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं और कभी फार्म में नहीं आ पाएंगे क्योंकि जाति और धर्म के नाम पर जहर उगलना ही इनका काम रह गया है। बिहार की जनता ने विपक्ष के झूठ फरेब का करारा जवाब दे दिया है। बिहार से आरंभ हुई भाजपा की विजय यात्रा अब बंगाल और तमिलनाडु की ओर बढ चली है। बंगाल में भी अपराध , महिलाओं के साथ अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है। जाति और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने वालो के मंसूबो पर जनता ने करारा तमाचा लगाया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को बिहार से भी बडी विजय प्राप्त होगी और उसके पहले बंगाल भाजपा की सरकार की प्रतीक्षा कर रहा है। तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे प्रतापी पुरुष है कि वह जिसके साथ भी जाएंगे वह राजनीतिक रूप से भस्म हो जाएगा। बिहार में एनडीए ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत का दोहरा शतक लगाया है। दूसरी तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपने हार के शतक से मात्र पांच कदम की दूरी पर है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासी समाज के लोगों को दोयम दर्जे के नागरिक का जीवन जीने को मजबूर किया था। पीएम नरेन्द्र ने आदिवासी समाज को मान सम्मान एवं उनका वाजिब हक दिलाया है। आज आदिवासी समाज की महिला देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रही हैं। भाजपा समाज के वंचित तबकों के सरक्षण का कार्य कर रही है और इन क्रान्तिकरी कार्यों को देखने के लिए विपक्ष को काफी बडा चश्मा लगाने की जरूरत हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुन्डा जी की 150वी जयंती को पूरा देश मना रहा है। भगवान बिरसा मुन्डा ने आदिवासी समाज के शोषण एवं कुरीतियों के विरूद्ध संघर्ष किया था। इसलिए ही समाज में उन्हे भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया था। जनजातीय एवं आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम योजनाओं को संचालित किया है। देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी इसी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनका जीवन संघर्ष से भरा रहा है तथा उन्होंने नक्सलवाद के चलते अपने बेटे एवं पति को भी खो दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालने के बाद दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए ही सबका साथ सबका विकास और सबके लिए प्रयास का मंत्र दिया था।
उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम में समाज के इस वर्ग के बच्चों के रहने व ज्ञान प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। यहां के कुछ बच्चे इतने होनहार है कि राष्ट्रीय स्तर की तरंदाजी प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं। ये बच्चे आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था अखिल भारतीय वनवासी कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे ये छात्रावास भारत की संस्कृति को बचाने का प्रयास है।
डा शर्मा ने कहा कि यूपी के एक नेता पीडीए की केवल बात करते हैं जबकि प्रधानमंत्री समाज के पिछडे व दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। बिहार में भाजपा और सहयोगियों को मिली बम्पर जीत इन नीतियों और कार्यों का ही परिणाम है। बिहार चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रहा है और विपक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सका है। अब आने वाले समय में ये तरह तरह के अनर्गल आरोप लगाते देखे जा सकते हैं। ये भ्रम फैलाने वाले लोग है जिन्होंने कोरोना के समय में वैक्सीन को लेकर एवं सीएए के समय देश के बंट जाने का भी भ्रम फैलाया था। इन्ही लोगों ने सोरेस चाचा और सैम अंकल के कहने पर जब धारा 370 हटी तो भारत के विभाजन की भी बात की थी। वक्फ कानून को लेकर भी अशान्ति फैलने की शंका कर रहे थे। उनका कहना था कि विपक्ष के नेता अफवाहों के सरगना है जो हाथ में लाल किताब लेकर घूमते रहते हैं। एसआईआर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उम्मीद है कि विपक्ष इस बार की करारी हार से सबके लेकर कुछ सकारात्मक राजनीति करने का प्रयास करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। विकसित भारत की 2047 तक की यात्रा में विकसित यूपी का सपना भी साकार होगा।
रावतपुर, कानपुर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा कानपुर द्वारा आयोजित क्रांति सूर्य, आदिवासी गौरव, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी “धरती आबा” बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित किया तथा छात्रावास में निवासित राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में धनुर विद्या के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीइंद्रदेव(सोनभद्र) श्री अनिल कुमार (सोनभद्र) श्री मंदिश कुमार जी(झारखंड) श्री हीरा सिंह जी(छत्तीसगढ़) श्री दीपक कुमार (छत्तीसगढ़) श्री आनंद देव (मेघालय हजूम जनजाति) श्री निशान जी (त्रिपुरा) श्री नौजरिंग जूगडू (नागालैंड) बोलाहम हाशम(नागालैंड) श्री लिखकी नाइन (नागालैंड) एवं नमूनसक (नागालैंड) आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जी, मा० महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी, माo सांसद श्री रमेश अवस्थी जी, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित जी, मा० विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी, माo विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी, माo विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर जी, कानपुर के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी जी, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन भदोरिया जी, श्री सुरेश अवस्थी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री दीपू पांडे जी, युवा संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ डॉक्टर दिवाकर मिश्रा जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री शिवांग मिश्रा जी, पूर्व अध्यक्ष श्री शशांक मिश्र जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आलोक मिश्रा जी एवं व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक श्री विनोद गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।



