आगरा

दरवाजा बंद ना होता तो, मार देते मुझे और मेरे बच्चों को

आगरा। धांधुपुरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक घर के बाहर से कीचड़ फेंकते और गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। घर के अंदर से बच्चों की रोने की आवाजें आ रही हैं, और बच्चे दरवाजे को टूटने से बचाने के लिए उसे पकड़कर खड़े हैं। बाहर खड़ी महिला और पुरुष बार-बार दरवाजे को धक्का दे रहे हैं। यह विवाद मकान को लेकर बताया जा रहा है, जिसमें पहले से मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। धांधुपुरा की रहने वाली रूबी बघेल ने बताया कि वे पिछले 14 साल से इसी मकान में रह रही हैं। उनके पति संजय बघेल गाइड हैं। यह दो मंजिला मकान है, जिसमें पहली मंजिल पर रूबी के जेठ मनोज बघेल का परिवार रहता है। रूबी का कहना है कि उनके ससुर ने मकान उनके नाम कर दिया था, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया। रूबी का आरोप है कि उनके जेठ मनोज बघेल और उनका बेटा राहुल बघेल अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं। 18 अक्टूबर को रूबी ने थाना ताजगंज में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन इसके बाद भी मारपीट जारी रही। रूबी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनकी मजबूरी में इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा।

पुलिस नहीं कर रही मदद
रूबी का कहना है कि यह घटना रोज की समस्या बन गई है। उनके घर के ऊपर से कचरा, गंदी सब्जी और गंदगी फेंकी जाती है। बच्चों को गालियां दी जाती हैं, जिससे परिवार के लोग मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण उन्हें वीडियो को सार्वजनिक करना पड़ा है, ताकि उनकी समस्या पर ध्यान दिया जा सके और उन्हें न्याय मिल सके। रूबी ने बताया अगर दरवाजा बंद ना होता तो, तो शायद मार देते मुझे और बच्चों को हम लड़ने वालो में से नहीं है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button