आगराउत्तर प्रदेश
विधायक ने पौधे लगाकर 850 लोगों को घरौनी वितरित की
आगरा। एत्मादपुर तहसील सभागार में स्वामित्व योजना कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गईं। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक ने पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता से संवाद को लाइव प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने सभी को नशामुक्ति
और स्वच्छता की शपथ दिलायी। उसके बाद 850 लोगों को घरौनी वितरित की। उन्होंने कहा कि घरौनियों में ग्रामीणों की इंच-इंच भूमि को दशार्या गया है। घरौंनी मिलने से परिवार के विकास का रास्ता अब आसानी खोला जा सकेगा। बैंक भी उधार देने से मना नहीं करेंगी।
कार्यक्रम में एसडीएम संगमलाल गुप्ता, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत टीसी गुप्ता, लेखपाल रुपेश चौधरी, प्रधान सुमित सेन आदि रहे।