आगराउत्तर प्रदेश

चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के पथौली नहर रोड पर शनिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। बीच सड़क पर स्कूटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूटी सवार ने कूद कर जान बचाई। बीच सड़क पर धू-धू कर जलती स्कूटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार दोपहर शाहगंज थाना क्षेत्र के पथौली नहर के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चलते-चलते अचानक धू-धू कर जल उठी। तेज धूप और गर्मी के बीच इस घटना ने लोगों को चौंका दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने जब चेताया, तो चालक फौरन स्कूटी से कूदकर अलग हो गया। कुछ ही पलों में स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और जलकर पूरी तरह राख हो गई। हाइवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक थम गया। राहगीर डर के मारे किनारे हट गए और कुछ समय बाद साइड से निकलने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों का मानना है कि भीषण गर्मी और इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में संभावित गड़बड़ी इस हादसे की वजह हो सकती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button