मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सघन पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण

आगरा। शाहगंज-1 एचआरजी साइट ढोल बस्ती पंचकुइया झोपड़पट्टी में 0 से 5 साल तक पोलियो ड्राप पीने के लिए बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रेरित किया गया जनपद में 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाई जाने की की गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील
आज दिनांक 16.12.2025 को सघन पल्स पोलियो अभियान के तृतीय दिन शाहगंज प्रथम की झोपड़पट्टी ढोल बस्ती पंचकुइयां में झोपड़पट्टी में रह रहे घुमंतु परिवारों के कुछ सदस्य अपने बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाने व टीकाकरण करा ने से मना कर रहे थे सभी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा समझाया गया जिससे मना करने वाले परिवारों नें पल्स पोलियो ड्राप पिलाने दिया तथा आगे से टीकाकरण कराने के लिए तैयार हो गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पल्स पोलियो ड्राप पीने से पोलियो से बचाव तथा टीकाकरण कराने के बाद जानलेवा बीमारियों से होने वाली आजीवन सुरक्षा के विषय में बताया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शाहगंज प्रथम डॉ राहुल सारस्वत, who मॉनिटर श्री नरेश शर्मा तथा पोलियो टीम पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता उपस्थित थी.



