शिक्षा

ललित कला संस्थान में नव प्रवेशी छात्रों का हुआ स्वागत

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के संस्कृति भवन परिसर में ललित कला संस्थान के बी एफ ए,एम एफ़ ए तथा फाइन आर्ट्स डिप्लोमा फोटोग्राफी डिप्लोमा के सत्र 2024- 25 के छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया जिसमें लगभग 125 छात्रों ने प्रवेश लिया है,कुलपति प्रोफेसर आशूरानी जी के निर्देशन तथा निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी जी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान के शिक्षकों द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए, छात्रों को बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संस्थान के सभी शिक्षक उपलब्ध रहेंगे, सभी को समय से उपस्थित होना होगा तथा नियमित कक्षाओं के लिए क्लास में बैठना जैसे जरूरी दिशा निर्देश दिए गए, एप्लाइड आर्ट, पेंटिंग, मूर्तिकला व संगीत से संबंधित पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया, इस कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग के पंडित देवाशीष गांगुली जी ने किया छात्र-छात्राओं को डॉ ममता बंसल, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ शार्दुल मिश्रा, डॉ मनोज कुमार, दीपक कुलश्रेष्ठ डॉ शीतल शर्मा ने संबोधित किया डॉक्टर गणेश कुशवाहा ने अपने विचार रखें सभी छात्राओं को बताया गया कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी संस्थान में किसी भी प्रकार की कोई रैगिंग नहीं होती पूरा परिसर वाईफाई कैंपस है पढ़ने के लिए उचित माहौल उपलब्ध है, संस्थान के देवेंद्र कुमार सिंह, पारुल जुरैल तथा डॉ अलका शर्मा ने भी संबोधित किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button