अपराध

हिस्ट्रीशीटर से डरकर पलायन होने के दो भाइयों ने लगाए पोस्टर

आगरा। दुर्गानगर नुनिहाई निवासी दो भाइयों गणेश और देवा कुशवाहा ने अपने घर पर पलायन के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर से डरकर पलायन की बात कही है। दोनों भाइयों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपों को नकारा है।
दोनों भाइयों का कहना है कि घर के पास ही पुश्तैनी जमीन है। इसमें चचेरे भाई देवा की 137 वर्ग गज, जबकि गणेश की 115 वर्ग गज जगह है। बाकी 150 वर्गगज पर परिवार के लोगों का कब्जा था। परिवार के लोगों ने अपनी जमीन का 49 वर्गगज हिस्सा नगला बिहारी के एक हिस्ट्रीशीटर को बेच दिया।

हिस्ट्रीशीटर ने अवैध तरीके से 93 वर्गगज पर कब्जा कर लिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद हिस्ट्रीशीटर ने उल्टा उनके खिलाफ वर्ष 2023 में जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा लिया। अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इस पर एसीपी छत्ता को जांच दी परंतु समाधान नहीं हुआ। भाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी साक्ष्य संकलन करे बगैर ही केस में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। कोर्ट से नोटिस आने पर पता चला। इससे वह परेशान हैं। उनको धमकी मिल रही हैं। इस कारण घर छोड़कर जाने पर मजबूर हैं। इस संबंध में थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तथ्यों के आधार पर चार्जशीट लगाई गई है। जिस हिस्ट्रीशीटर पर आरोप लगा रहे हैं, उनकी उम्र 75 साल है। जमीन पर 3 लोगों का कब्जा है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button