आगराउत्तर प्रदेश

भगत हलवाई के यहां एफएसडीए का छापा, खराब मिठाई की वीडियो हुई थी वाइरल, सैंपल लिए

आगरा। दयालबाग रोड स्थित भगत हलवाई पर बुधवार को एफएसडीए की टीम ने छापा मारा। टीम ने मौके से काजू सेव और काजू अनारकली नामक दो मिठाइयों के नमूने एकत्र किए। एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि दयालबाग निवासी व वर्तमान में नोएडा में रह रही महिला दिव्या शर्मा ने भगत हलवाई, दयालबाग रोड से काजू के लड्डू 1200 रुपये किलो खरीदे थे। परंतु खाने से पहले ही लड्डू में दुर्गंध आना शुरू हो गई थी। दुर्गंध युक्त लड्डू का वीडियो महिला ने वायरल किया था। एफएसडीए ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए बुधवार को दुकान से काजू सेव और काजू अनारकली मिठाई और सौंफ का एक- एक सैंपल भरा है। सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में दुकानदार शिवम भगत का कहना है कि उनके प्रतिष्ठान की सभी मिठाइयां मानक के अनुरूप बनाई जाती हैं। हमने एफएसडीए की टीम का सहयोग किया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button