अपराधउत्तर प्रदेश

युवती के साथ 16 लाख की साइबर ठगी

अलीगढ़। साइबर हैकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अपने जिले में लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में अब एनसीआर की आईटी कंपनी में सेवारत युवती को साढ़े चार घंटे डिजिटल अरेस्ट रख उससे 16 लाख रुपये ठग लिए गए। हैकरों ने स्पाई वीडियो कॉल पर उसे वियतनाम तक दवा व ड्रग्स के अवैध धंधे में लिप्त बताकर कार्रवाई का डर दिखाया। फिर उसके खाते का ब्योरा व आधार-पैनकार्ड लेकर ठगी की। उसके कागजों से पर्सनल लोन ले लिया और रुपये अपने खाते में ट्रांसफर भी कररा लिए। क्वार्सी निरंजनपुरी इलाके की युवती एनसीआर की आईटी कंपनी मे जॉब करती है। बुधवार को वह घर पर थी। तभी दोपहर में मोबाइल पर कॉल आई। मुंबई नारकोटिक्स अधिकारी बनकर शातिरों ने स्पाईवीडियो कॉल पर लेकर युवती से 16 लाख ठग लिए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button