आगराउत्तर प्रदेश

15 साल पुराने वाहन सड़क पर दिखे तो पुलिस डाल देगी कबाड़ में

आगरा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू पाने के लिए सरकार सख्त रुख अपनाते हुए पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने जा रही है। संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने 15 साल पुराने 41,305 वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। नोटिस के माध्यम से पहले ही वाहन स्वामियों को समय सीमा दी जा चुकी है। इसके बावजूद यदि ये वाहन सड़कों पर चलते पाए गए तो इन्हें सीज कर कबाड़ में काटने के लिए भेजा जाएगा।

सरकार का सख्त रुख
आरटीओ प्रशासन के मुताबिक, ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) क्षेत्र में 15 साल पुराने वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन
मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। एआरटीओ (प्रशासन) नानक चंद शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर वाहनों की सूची प्रदर्शित की गई है। जिन
15 साल पुराने वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी
निरस्तीकरण की चपेट में ये वाहन
यूपी 80बीई (7509 वाहन)
यूपी 80बीएफ (8049 वाहन)
यूपी 80बीएच (9009 वाहन)
यूपी 80बीजे (7514 वाहन)
यूपी 80 बीके (7939 वाहन)
वाहन मालिकों ने एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेकर अपने वाहन अन्य जिलों या राज्यों में स्थानांतरित कर दिए हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button