आगराउत्तर प्रदेश

बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा। थाना जगनेर क्षेत्र के अंतर्गत बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को थाना जगनेर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिनांक 4 अगस्त 2024 को थाना जगनेर पर एक पीड़ित द्वारा, दिनांक 13 जून 2024 को अभियुक्त द्वारा पीड़ित की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। रविवार को थाना जगनेर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना
पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को सरैधी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया तथा साथ ही बालिका को भी सकुशल बरामद किया जा चुका है। थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियक्त पवन पुत्र अजमेर सिह निवासी होलापुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगनेर मदन सिंह, एसआई नितिन कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अंकित कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दीपा रानी शामिल रही।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button