image

Apollo Tyres: टायर बनाने वाली फर्म ने दिया 270% रिटर्न, 330 रुपये के पार जाएगा भाव!

जानकारी के लिए बता दें कि 25 मार्च, 2020 को पहली बार देश में लॉकडाउन लागू हुआ। इससे ठीक एक दिन पहले अपोलो टायर्स के शेयर का भाव 73 रुपये के स्तर पर था, जो अब 270 रुपये के पार कर गया है।

कोरोना काल में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। ऐसी ही एक कंपनी टायर बनाने वाली Apollo Tyres है। कोरोना काल में इस कंपनी ने निवेशकों की संपत्ति को लगभग 4 गुना बढ़ा दिया है। वहीं, आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना ​​​​है कि स्टॉक का भाव आने वाले कुछ दिनों में ही 300 रुपये के पार चला जाएगा।

शेयर का हाल: 25 मार्च, 2020 को पहली बार देश में लॉकडाउन लागू हुआ। इससे ठीक एक दिन पहले अपोलो टायर्स के शेयर का भाव 73 रुपये के स्तर पर था, जो अब 270 रुपये के पार कर गया है। इस अवधि में स्टॉक ने 268.25% रिटर्न दिया है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप लगभग 17,201.71 करोड़ रुपये है। अपोलो टायर्स के 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 303.40 रुपये है तो वहीं यह 165.40 रुपये के निचले स्तर तक जा चुका है।

मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद परफॉर्मेंस: आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक दिवाली के मौके पर इस मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर का भाव 335 रुपये तक जा सकता है। बीते साल 4 नवंबर, 2021 को हुए मुहूर्त ट्रेडिंग की तुलना में अब तक अपोलो टायर्स के शेयरों में करीब 22 फीसदी का उछाल आया है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ₹260-275 की रेंज में अपोलो टायर्स के स्टॉक खरीदने की सिफारिश करता है। इस दिवाली, मुहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर की शाम को होगी। वहीं, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 3.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 325% लाभांश का भुगतान किया।

Post Views : 484

यह भी पढ़ें

Breaking News!!