image

हिसार में डेंगू का खतरा बढ़ा, कुल मामले 405 पर पहुंचे, 13 वर्षीय किशोर सहित तीन की हो चुकी मौत

हिसार में जहां डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना संक्रमण के दो नए मामले मिले है। हिसार में एक्टिव केसों की संख्या छह और रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है। अब तक जिले में नौ लाख 82 हजार 762 लोगों की जांच की जा चुकी है।

 हिसार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को भी डेंगू के 15 नए मामले मिले, जिससे डेंगू के कुल केस का आंकड़ा 405 पर पहुंच गया है। वहीं इनमें से 348 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 85.93 प्रतिशत पर है। जिले में अब 54 एक्टिव केस है। वहीं विभाग की ओर से अब तक डेंगू से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें भामाशाह नगर के 20 वर्षीय युवक की, गांव खेदड़ से एक 13 वर्षीय किशोर की और गांव मिर्जापुर के 32 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है।

डेंगू मरीजों के लिए एसडीपी की डिमांड बढ़ी

ये सभी डेंगू की गंभीर अवस्था शोक सिंड्रोम में पहुंच गए थे, जिसके कारण इनकी मौत हो गई। डिप्टी सीएमओ डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा एक्टिविटी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही फागिंग भी कार्रवाई जा रही है। गौरतलब है कि हिसार में पिछले वर्ष 1009 डेंगू के मामले मिले थे। वहीं इस वर्ष भी डेंगू के 400 से अधिक केस मिले चुके है। डेंगू मरीजों के लिए एसडीपी की डिमांड बढ़ती जा रही है।

जिले में कोरोना के दो नए मामले मिले, खतरा बढ़ा

डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि वीरवार को जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले मिले है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या छह तथा रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में नौ लाख 82 हजार 762 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 870 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 62 हजार 678 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

 

Post Views : 258

यह भी पढ़ें

Breaking News!!