image

डॉक्टर्स के लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट है बेहद जरूरी -आईएमए ए एम एस

डीके श्रीवास्तव

आगरा । कल दिवस आईएमए की सब बॉडी एलाइड मेडिकल साइंसेज एवम एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ आगरा द्वारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर संगोष्ठी ऑर्गनाइज करी गई जिसमें आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड के रीजनल हेड एवम क्लस्टर हेड द्वारा डॉक्टर्स को इन्वेस्टमेंट टिप्स एवम म्यूचुअल फंड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करी गई |
डॉ राजेश गुप्ता जी (प्रो S N medical College ) ने बेसिक ऑफ शेयर मार्केट एंड कब और कब नही और कहां हमें इन्वेस्ट करना चाहिए इसके बारे में बेहद सरल तरीके से समझाया ।
डॉ ओ पी यादव प्रेसिडेंट आईएमए ने फाइनेंशियल सिक्योरिटी हर एक डॉक्टर के लिए एक बेहद जरूरी है इस बात को रखा ।
आज के युग में कोरोना  काल के बाद हेल्थ एवम टर्म इंश्योरेंस बेहद जरूरी है डॉ सुनील शर्मा प्रेसिडेंट ASA ने बताया ।
आईएमए ए एम एस के चेयरमैन डॉ अनुभव गोयल ने व्हाट इज फाइनेंशियल रिटायरमेंट ?के बारे में चर्चा करी। डॉ जितेंद्र चौधरी (सेक्रेटरी, ए एम एस) एवम डॉ अंकुर बंसल (ट्रेजरर एवम कोऑर्डिनेटर, ए एम एस) ने कहा की आप जो कमाते हैं उस मूल्य की वैल्यू को बरकरार रखने के लिए जितनी जल्दी आप sip एवम mutual funds की शुरुआत करेंगे उतनी जल्दी आप फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ करन रावत द्वारा किया गया |
डॉ समीर कुमार, डॉ सुनील बंसल, डॉ मनोज सिंघल, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ रवि गोयल, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ अभिनव मित्तल, डॉ अर्पित अग्रवाल, डॉ सुरभि, डॉ लोरेनो ,अंकुर मित्तल (इन्वेस्टमेंट बैंकर) आदि मौजूद रहे |

Post Views : 327

यह भी पढ़ें

Breaking News!!