image

अडानी घोटाले का जिम्मेदार कौन देश की अर्थव्यवस्था चरमराने की ओर लेकिन देश के प्रधानमंत्री मौन : अनिल शर्मा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। अडानी घोटाले का जिम्मेदार कौन देश की अर्थव्यवस्था चरमराने की ओर लेकिन देश के प्रधानमंत्री मौन। 6 फरवरी को जनपद वार एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस का विशाल विरोध प्रदर्शन होगा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार आम भारतीयों की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चंद अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के प्रत्येक तबके के निवेशकों की एलआईसी कि 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है एलआईसी और एसबीआई इस देश का गौरव है करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं केवल अपने दोस्त की मदद करने के इरादे से केंद्र की सरकार ने जबरन एलआईसी एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए विवश किया। अडानी समूह के घोटाले के कारण आज वित्तीय व्यवस्था एलआईसी और स्टेट बैंक की चरमरा गई है कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर आम जनमानस की गाड़ी कमाई का पैसा जो मेहनत मजदूरी करके किस्तों के जरिए और बैंक खातों के जरिए निवेश करता है जिसमें हर गरीब तबका मध्यमवर्गीय आज सभी वर्गों का मेहनत की कमाई लगी होती है का दुरुपयोग नहीं करने देगी वर्तमान सरकार को कोई हक नहीं है कि वह अपने निजी मित्रों के लाभ के लिए उस धन का दुरुपयोग करें हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र के नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं कांग्रेस हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई खतरे में डालने के मुद्दे पर कांग्रेस संसद में लड़ाई लड़ रही है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पार्टी जमीन पर आंदोलन करने का फैसला किया है सोमवार 6 फरवरी 2023 को एलआईसी कार्यालय और जनपद के एसबीआई कार्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा प्रत्येक जनपद में बड़े पैमाने पर मार्च और विरोध प्रदर्शन  किया जाएगा जिसके तहत मांग की जाएगी कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच हिंडनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से की जाए। संसद पर इस पर विस्तार से चर्चा की जानी चाहिए जनता की गाढ़ी कमाई का एलआईसी और एसबीआई का पैसा जल्द अडानी ग्रुप से वापस लिया जाए।

Post Views : 358

यह भी पढ़ें

Breaking News!!