image

लोनी का रामपार्क बिजली घर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जे.ई द्वारा मीटर लगाने के नाम पर वसूली जा रही हैं मोटी रकम : सुशील श्रीवास्तव

डीके श्रीवास्तव

गाजियाबाद। आज लोनी में सामाजिक संगठन प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा लगातार मिल रही रामपार्क बिजली घर की कॉलोनी में रहने वाले प्रवासी परिवारों से शिकायत पर विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता को कोयल एनक्लेव स्थित कार्यालय पर ज्ञापन के माध्यम से रामपार्क बिजली घर में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार से अवगत कराया, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया :
अधिकारी महोदय लोनी के रामपार्क बिजली घर में JE के पद पर कार्यरत उपेंद्र यादव के संरक्षण में संविदा कर्मचारी जिनके नाम सुनील माथुर, काजी उर्फ इस्तकर, आशिफ चौहान, सोनू , शाहनवाज, विनय कुमार आदि नामक व्यक्तियों द्वारा मीटर कनेक्शन के नाम पर अवैध रूप से मोटी रकम की उगाई की जा रहीं हैं, इन लोगो की पूरी गैंग कॉलोनियों में रहने वाले प्रवासी परिवारों को बिजली के मीटर लगाने के नाम पर मोटी रकम तो वसूलते हैं ही साथ ही ब्लैकमेलिंग भी किया जाता हैं, श्रीमान जी आपको बता दें कि रामपार्क बिजली घर में JE उपेन्द्र यादव द्वारा बिजली के नए कनेक्शन के नाम पर 25 से 30 हजार रुपए तक की मोटी रकम वसूली जा रही है, 200 से 300 मीटर की दूरी तक भी मीटर के कनेक्शन दिए जाते हैं, मीटर के कनेक्शन देने के 2 से 3 महीने बाद JE उपेन्द्र यादव के कहने पर JE के गुर्गे यह कहा कर मीटर उखाड़ लाते हैं की आपके कनेक्शन की बिजली के खम्बे से दूरी 40 मीटर से ज्यादा है, जबकि मीटर का कनेक्शन देते समय सभी मानकों की पुष्टि JE साहब स्वयं जाकर करते हैं, अगर इन मीटरों की दूरी ज्यादा बताकर बिजली कनेक्शन काटते हुए मीटर उखाड़ दिए जाते हैं तो पहले ही मीटर के कनेक्शन क्यों जारी किए जाते हैं, यह एक बड़ा भ्रष्टाचारी का प्रमाण है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, लोनी के इलाइचीपुर की नसीब विहार कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित महिला जिनका नाम सोनू हैं, महिला मीटर का कनेक्शन लेने के लिए रामपार्क बिजली घर में JE उपेन्द्र यादव से मिली, JE ने अपने कर्मचारी सुनील माथुर से मिलने के लिए कहा, पीड़ित महिला से सुनील माथुर ने 30 हज़ार रुपये की मांग की मगर महिला के ज्यादा कहने पर 25 हज़ार रुपये में मीटर लगाने की तय हो गई, महिला के नाम से ही मीटर दिनांक : 1 अक्टूबर 2022 को लगा दिया गया, मीटर लगाने के 12 जनवरी 2023 को JE के कहने पर JE के गुर्गे यह कह कर मीटर उखाड़ कर ले गए की आपके मीटर की बिजली के खम्बे से दूरी ज्यादा हैं। यह पीड़ित महिला लोनी के रूप नगर में विद्युत विभाग के एक्शन साहब से गुहार लगाने जाती हैं परंतु एक्शन साहब उल्टा उस महिला को यह कह कर धमकाते हुए भगा देते है कि आप हमारे बिजली विभाग के खिलाफ ज्यादा बोलोगे या कही भाग-दौड़ करोगे तो हम आप पर उल्टा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। इसी प्रकार दूसरा मामला इलायचीपुर के ही खसरा न.484 में रहने वाले पीड़ित योगेंद्र कश्यप का हैं पीड़ित रामपार्क बिजली घर में JE उपेन्द्र यादव से मिला वह JE ने बाहर अपने कर्मचारी सोनू से मिलने को कहा, सोनू ने पीड़ित से 20 हज़ार रुपये तय किए, जिसके बाद दिनांक : 12 दिसंबर 2022 को मीटर लगा दिया गया, मीटर लगने के एक महीने के बाद शाहनवाज उपभोक्ता के घर आता है और उपभोक्ता को धमकाते हुए मीटर उखाड़ने की बात  करते हुए 10 हज़ार रुपये की मांग करता है, जब उपभोक्ता पैसे देने से मना कर देता है तो एक हफ़्ते बाद विनय कुमार 3-4 बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ उपभोक्ता के घर जाकर बिजली के खम्बे से दूरी ज्यादा होने की बात कह कर मीटर उखाड़ लाता है। पूर्व में भी JE उपेन्द्र यादव विवादों के घेरे में उलझे रहे हैं, पूर्व में भी नाईपुरा बिजली घर में कार्यरत होते हुए भी इन पर भ्रष्टाचारी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में विद्युत विभाग को बदनाम करने का कार्य ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं इन भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल जेल भेजने का काम किया जाए।
हम विधुत विभाग को अवगत कराते हैं कि अगर एक हफ्ते के अंदर भ्रष्ट JE उपेन्द्र यादव एवं उसके गुर्गों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं होता है तो मजबूरन प्रवासी विकास मंच संगठन आपके कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगा, इस दौरान प्रवासी विकास मंच के वरिष्ठ सदस्य राज बहादुर शर्मा, श्रीनिवास पटवा, राजा वर्मा, शिवम, गोविंदा, राम तिलक यादव, राकेश एवं पीड़ित उपभोक्ता सोनू व योगेंद्र कश्यप के साथ बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Post Views : 451

यह भी पढ़ें

Breaking News!!